सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत


कछार (असम), 21 अक्टूबर (हि.स.)। कछार जिलांतर्गत उधारबंद के पानग्राम में आज तड़के एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान उधारबंद के ठालीग्राम निवासी अभिषेक पाल उर्फ बिश्व के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार आज तड़के बाइक के जरिए अभिषेक उधारबंद से अपने घर की ओर लौट रहा था, इसी दौरान उधारबंद के पानग्राम इलाके में अनियंत्रित होकर बाइक सड़क के किनारे एक घर के गेट से जा टकराई। जिसके चलते अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी।

बताया गया है कि बाइक बेहद तेज रफ्तार से जा रही थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कालेज एंड अस्पताल में भेज दिया है। साथ ही पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय