मार्बल फैक्ट्री में पैराशूट लगा बमनुमा वस्तु गिराने के बाद धमाका
मार्बल फैक्ट्री में पैराशूट लगा बमनुमा वस्तु गिराने के बाद धमाका, बम पर 51 एमएम, आईएलएलजी लिखा


जैसलमेर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जैसलमेर में दीपावली की रात सोमवार को मार्बल फैक्ट्री में एक पैराशूट लगी बमनुमा वस्तु अचानक गिर गई। वस्तु गिरने से लोहे की टीन शेड में जोरदार धमाका हुआ। अंदर काम कर रहा मजदूर भागकर पहुंचा। उसे लगा कि दीपावली का रॉकेट है। उसने फौरन आग बुझा दी। सुबह उठकर देखा तो चौंक गया। फर्श पर गिरे बम पर 51 एमएम, आईएलएलजी लिखा था। बमनुमा वस्तु के साथ एक पैराशूट भी था। इसी के बाद उसने मालिक को सूचना दी। घटना भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर फैक्ट्री में दीपावली की रात हुई। फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली पुलिस थानाधिकारी प्रेमदान रतनू और उनकी टीम तुरंत रीको एरिया स्थित रमेश मार्बल फैक्ट्री पर पहुंची। थानाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है और सेना को भी बुलाया गया है। बमनुमा वस्तु के बारे में सेना अपने स्तर पर जांच कर रही है।

मजदूर अर्जुन दास ने बताया कि सोमवार रात अचानक तेज धमाका हुआ था। पहले तो लगा कि दीपावली है तो कोई रॉकेटनुमा पटाखा होगा। ऊपर लगे टीन शेड में भी छेद हो गया था। आग बुझा कर सो गया। सुबह उठा तो देखा कि यह एक बमनुमा वस्तु थी।

पुलिस ने कहा कि बमनुमा वस्तु की प्रकृति और उसके गिरने के तरीके की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, यह बमनुमा वस्तु रोशनी करने के काम आती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर