Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत नवादा जिला में 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जीविका दीदियों ने अद्भुत पहल की शुरुआत किया है।
नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड की जीविका दीदियों ने अद्भुत पहल करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जीविका दीदियों ने गांव-गांव में दीपक और मोमबत्तियां जलाकर लोगों को 11 नवम्बर 2025 को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर दीदियों ने “एक दीपक लोकतंत्र के नाम” की भावना के साथ संदेश दिया कि जैसे दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है,वैसे ही मतदान लोकतंत्र की शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं और युवाओं से अपील की कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। कौवा कोल के जंगली इलाके में जीविका डॉन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का व्यापक का कर देखा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन