विकास मित्रों को दिलाई गई मतदाता शपथ, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का किया गया आह्वान
विकास मित्रों को दिलाई गई मतदाता शपथ,  मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का किया गया आह्वान


पटना, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उदेश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में विकास मित्र एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान को गति दी जा रही है।

मंगलवार को सारण जिले के कल्याण विभाग कार्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, विकास मित्र को मतदाता शपथ दिलाई गई।

उन्हे अपने अपने क्षेत्रों में सभी निर्वाचक से अपने अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। इस दौरान रविकांत सिंह, कृष्णा राम, राज कुमार राम, अनिल कुमार, अरुण कुमार, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों विकास मित्र मौजुद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त