नालंदा में गूंजा पहले मतदान फिर जलपान का नारा
जागरूकता अभियान में शामिल लोग


नालंदा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में बढ़नपुरा गांव की गलियों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को मतदाता जागरूकता सभा एवं रैली का आयोजन किया गया । जिसमे बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने में जीविका संगठन का बहुत बड़ा योगदान है। जो लोग वोटिंग में आनाकानी करते हैं उन्हें जागरूक करने की ज़रूरत है। इसके लिए हर घर जाकर अभियान चलाएं कि 6 नवंबर को अपना मतदान अवश्य करेंगे और लोक तंत्र को मजबूत बनाएंगे। एक एक वोट की क़ीमत होती है इसलिए कोई वोट बेकार न जाने पाए। जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार ,क्षेत्रीय समन्वयक शबनम कुमारी समेत कई महिलाएं रैली में शामिल थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे