बाइक फिसलने से एक ही परिवार के तीनों सदस्यों की मौत
बाइक फिसलने से एक ही परिवार के तीनों की मौत


जयपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जयपु ग्रामीण जिले के जमवारामगढ़ थाना इलाके में मंगलवार को बाइक फिसलने से एक ही परिवार के तीनों जनाें की मौत हो गई। जिसमें पति-पत्नी और भतीजी शामिल है और वहीं दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। पांचों एक ही बाइक पर सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार हादसा अस्थल मोड़ के पास हुआ था।

जमवारामगढ़ थानाधिकारी सीता यादव ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ख्वारानीजी (जमवारामगढ़) मातादीन (30) पुत्र जगदीश जोगी, उनकी पत्नी मनीषा देवी (26) और अनुष्का (4) पुत्री मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लक्की (23) पुत्र पूरणमल और सेवाग (22) पुत्र सूंडाराम गंभीर घायल हो गए। दोनों को सीएचसी जमवारामगढ़ में प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी लोग खवारानीजी गांव से लोडीपुरा पावटा की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में अस्थल घुमाव पर उनकी बाइक अचानक फिसल गई। जिससे यह हादसा हो गया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही विधायक महेंद्र पाल मीणा भी उपजिला अस्पताल जमवारामगढ़ पहुंचे और हादसे की विस्तृत जानकारी लेकर मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि घायलों के परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश