समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद में इस बार भी भ्रष्टाचार की कहानी दोहराई : पूर्व मंत्री गोविंदराम
समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद में इस बार भी भ्रष्टाचार की कहानी दोहराई : पूर्व मंत्री गोविंदराम


बीकानेर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद में इस बार भी भ्रष्टाचार की वही कहानी दोहराई जा रही है। पिछली बार की तरह ही बीजेपी नेताओं ने कमीशनखोरी का खेल रचा, जिसका खमियाजा भोले भाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है।पिछले साल समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद के दौरान हालात इतने खराब हो गए थे कि बीकानेर पश्चिम के भाजपा विधायक को खुद दखल देनी पड़ी, जो भ्रष्टाचार की गहराई को दर्शाता है।

मेघवाल ने सोमवार को यहां एक बयान में आरोप लगाया कि बीकानेर में प्रति किसान सिर्फ 40 क्विंटल मूंगफली की खरीद की जा रही है,जो कि काफी कम मात्रा है जबकि किसान मंडियों में घंटों लाइन में लगकर टोकन का इंतजार कर रहे हैं। ऑनलाइन पोर्टल बार-बार ठप पड़ने से स्थिति और भी बिगड़ गई है। जैसलमेर के मोहनगढ़ में बीकानेर के दो व्यापारियों की हत्या का जिक्र करते हुए मेघवाल ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार लाचार नजर आ रही है। भजनलाल सरकार में न किसान सुरक्षित है, न व्यापारी।

केंद्र की नीतियों पर भी निशाना साधते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है।केंद्र, राज्य सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए, लेकिन अब तक केवल घोषणाएं ही सुनाई दे रही हैं। मेघवाल ने कहा कि सरकार की नीतियां किसानों के हितों के खिलाफ हैं। राहत देने के बजाय बोझ बढ़ाया जा रहा है। अगर हालात यूं ही बने रहे, तो जल्द ही किसान और व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव