Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को कहा कि आमजन में सरकार के निर्णयों से खुशी है। इससे दीपावली की खुशियां और बढ़ी हैं।
सादुलगंज स्थित अपने आवास पर दिनभर आमजन से मुलाकात करते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए गोदारा से बीकानेर शहर के अलावा लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने मुलाकात की। मंत्री गोदारा ने सभी को बधाई दी और कहा कि दीपावली खुशियों और उमंगों का त्योहार है। यह जीवन में रोशनी लाने वाला महापर्व है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बीकानेर विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। जिले में विकास के अनेक कार्य प्रगति पर हैं। आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। श्री गोदारा ने कहा कि इस बार बरसात अच्छी हुई है। इससे किसानों के चेहरे पर खुशी है। सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है। बिजली की बेहतर व्यवस्था की जा रही है।
गोदारा ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। यह ‘विकसित लूणकरणसर, शिक्षित लूणकरणसर’ की अवधारणा को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव