हिसार : दीपावली की रात शोरूम में आग से 70 ई-स्कूटी जली
आग से जली हुई स्कूटियां।


लगभग 70 ई स्कूटी व 100 से ज्यादा बैटरियां जलीं

हिसार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली की रात शहर की पुरानी ऑटो मार्केट में

बड़ा हादसा हो गया। सतगुरु ट्रेडर नामक दुकान नंबर 305 में स्थित ई-स्कूटी व बैटरी

एजेंसी में रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे

शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की लगभग पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची।

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं

कि एजेंसी के अंदर खड़ी करीब 70 ई-स्कूटी और करीब 100 से ज्यादा बैटरी सेट जलकर राख

हो गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। शहर थाना प्रभारी मोहम्मद

रफीक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

सतगुरु ट्रेडर एजेंसी मयंक

अनेजा और अमन भुटानी की पार्टनरशिप में पिछले दो साल से संचालित की जा रही थी। आग लगने

के कारण एजेंसी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में दुकान से अचानक धुआं और लपटें उठती देख, उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आस-पास

की अन्य दुकानों को नुकसान से बचाया जा सका।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर