पुलिस स्मरण दिवस पर एसपी ने शहीद पुलिस कर्मियो को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
पुलिस स्मरण दिवस पर शहीदो को सलामी देते एसपी


पूर्वी चंपारण, 21 अक्टूबर (हि.स.)।पुलिस स्मरण दिवस पर मंगलवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी स्वर्ण प्रभात ने शहीद पुलिस कर्मियो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जिला पुलिस केन्द्र में बने शहीद स्मारक स्थल पर जुटे पुलिस अधीक्षक सहित सभी वरीय पदाधिकारियों और पुलिस के जवानो ने एक साथ मौन धारण कर उन शहीद आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उन्हे सलामी दी।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों का बलिदान हम सबके लिए प्रेरणादायी है।यह हम सबो को पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य पथ पर जुटे रहने में संबल प्रदान करता है।

उन्होंने कहा,पुलिस स्मरण दिवस केवल एक वार्षिक रस्म नहीं है,बल्कि यह देश और समाज की सुरक्षा,एकता और अखंडता की बलिबेदी पर शहीद जवानो के प्रति सम्मान प्रकट करने का पुनीत अवसर है।उनका बलिदान और समर्पण हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार