Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार में नशाबंदी कानून लागू होने के बावजूद रेलगाड़ियों से शराब बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। वही आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे सक्रिय चेकिंग अभियान व गश्त से शराब कारोबारी शराब छोड़कर भाग जाते है।
इसी कड़ी मे आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व मे चलाए गए विशेष अभियान में प्लेटफार्म संख्या-01 के दक्षिण किनारे एक ब्लू रंग का झोला लावारिस हालत में पर हुआ दिखा। उक्त बैग के बारे में वहां मौजूद यात्रियों से पूछ ताछ करने पर किसी ने भी उक्त बैग के बारे में कुछ भी नही बताया।
बाद उक्त बैग को गवाहों के समक्ष वहीं पर खोल कर चेक करने पर उक्त बैग से कुल 09 अदद ब्लेंडर प्राइड विदेशी शराब की बोतल जिसकी मात्रा 750 मी ली , प्रति बोतल कीमत 1597/- रु प्रति बोतल, इस प्रकार कुल 09 अदद विदेशी शराब की बोतल, कुल मात्रा 6750 मीली, (6.75 लीटर) कुल कीमत 14373/- मिला,जो बिहार राज्य में प्रतिबंधित है। समक्ष गवाहन मौके की समस्त कार्यवाही करते हुए राजकीय रेल पुलिस के अवर निरीक्षक द्वारा उक्त बरामद शराब को जब्त कर तथा मौके की सभी आवश्यक कार्यवाही करते हुए वास्ते अग्रिम कार्यवाही हेतु जप्त शराब, को अपने साथ ले गये। पोस्ट कमांडर सहरसा धनन्जय कुमार साथ ऑन ड्यूटी डी.ओ.संतोष कुमार सुमन, मोहित कुमार,दिलीप कुमार, राजेश कुमार, रेसु बल पोस्ट सहरसा स्टेशन चेकिंग एवं गस्त में शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार