Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत
की अपेक्स ग्रीन सोसाइटी में पटाखे फोड़ने के विवाद में पुलिस दल पर हमला कर दिया गया।
सूचना मिलने पर बहालगढ़ थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो एक दंपति ने पुलिस कर्मियों
से मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। थाना
प्रभारी राजबीर सिंह के अनुसार शनिवार देर शाम सोसाइटी में पटाखे जलाने को लेकर दो
पक्षों में झगड़ा हुआ। सूचना पर एएसआई सुरजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे,
जिसमें महिला एएसआई नीलम, हेड कॉन्स्टेबल सत्यवान, गृह रक्षक अशोक और सरकारी वाहन चालक
मनीष शामिल थे।
फ्लैट
नंबर 124 निवासी महेश ने पुलिस को बताया कि उसी सोसाइटी में रहने वाले येतेन्द्र ने
उसके साथ मारपीट की है। इस पर पुलिस दल आरोपी के फ्लैट पर पहुंचा। जैसे ही येतेन्द्र
और उसकी पत्नी रीतू बाहर आए, दोनों ने पुलिस कर्मियों और वहां मौजूद लोगों को अपशब्द
कहे। पुलिस ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन रीतू ने चालक मनीष से हाथापाई
कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे एएसआई सुरजीत पर भी यतेन्द्र ने हमला कर दिया।
मारपीट
में एएसआई सुरजीत और चालक मनीष घायल हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू किया। घायलों
और आरोपियों को सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने आरोपियों के शराब सेवन
संबंधी नमूने एएसआई सुरजीत को सौंपे। बहालगढ़
थाना पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, बल प्रयोग करने और पुलिस कर्मियों पर हमला
करने के आरोप में येतेन्द्र और रीतू के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। मंगलवार को थाना
प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है और दोषियों के
विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना