Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर मंगलवार को उन शहीदों को याद किया गया, जिन्होंने 21 अक्टूबर 1959 से लेकर अब तक अपने कर्तव्य पथ पर चलते हुए अपना जीवन देश के नाम न्यौछावर कर दिया। कर्त्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहिदों को जींद पुलिस लाइन में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। पुलिस शहीद स्मृति दिवस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने शहीदों को नमन किया।
पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके बलिदान से हमें अपने कर्त्तव्यों के प्रति निष्ठा एवं साहस की प्रेरणा मिलती है। इस समारोह में जिले के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं शहीदों के परिजनों ने भाग लिया । सभी ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत एक वर्ष में देशभर में ड्यूटी के दौरान 191 पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों ने राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों का बलिदान दिया है। इन सभी वीर सपूतों को याद किया गया और उनके नामों का उच्चारण कर श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में पुलिस स्मृति दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस हर वर्ष 21 अक्टूबर को उन 10 वीर पुलिस कर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है, जो 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीन के सैनिकों द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए थे। कार्यक्रम में जिला जींद के वीर शहीदों की गौरव गाथा को भी याद किया गया। इस अवसर पर एसआई हंसराज, एएसआई नरेंद्र सिंह, एचसी राजकुमार, सिपाही बलजीत सिंह सहित 11 शहीद जवानों को याद किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा