Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 21 अक्टूबर (हि.स.)।
सोनारी थाना क्षेत्र के गोला बस्ती में सोमवार देर रात एक स्क्रैप टाल में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अचानक उठीं लपटों ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि आग पटाखे की चिंगारी से लगी थी।
आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के घरों तक लपटें पहुंचने लगीं। हालांकि, फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग फैलने से पहले ही नियंत्रित कर ली गई। इस हादसे में करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंचतीं, तो आग पास की घनी बस्ती में फैल सकती थी और जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही पश्चिम विधानसभा के विधायक सरयू राय और प्रतिनिधि नीरज सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। स्क्रैप टाल के मालिक सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि “रात करीब डेढ़ बजे पूजा कर घर लौटने के थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों ने फोन कर बताया कि टाल में आग लग गई है।
वहीं विधायक प्रतिनिधि नीरज सिंह ने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं से सूचना मिलते ही विधायक सरयू राय को अवगत कराया गया। उनकी पहल पर तुरंत दमकल की गाड़ियां भेजी गईं और आग पर नियंत्रण पाया गया। यदि समय पर कदम नहीं उठाया जाता, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। वहीं मंगलवार की सुबह विधायक सरयू राय मौके पर पहुंच कर टाल संचालक से मुलाकात कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक