Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग, जिला रायपुर द्वारा संचालित एकीकृत महिला सहायता केंद्र “अपराजिता” में मंगलवार को दीपावली का पर्व हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर केंद्र में निवासरत महिलाओं ने दीप जलाकर एवं सजावट कर दीपों के त्यौहार का आनंद उठाया। संस्था “अपराजिता” में महिलाओं को निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, उपचार एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की जाती हैं। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु केंद्र में योग, ध्यान, प्रकृति से जुड़ाव, पर्याप्त विश्राम और मोबाइल के सीमित उपयोग जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया जाता है।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं संयुक्त संचालक अरविंद गेडाम, डॉ. अनिल नायक, संस्था की प्राचार्य अधीक्षक शिखा वर्मा तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर