नामांकन वापसी के अंतिम दिन एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापसी,चारों विधान सभा मे कुल 45 उम्मीदवार मैदान में
जिला निर्वाची पदाधिकारी बैठक


सहरसा, 21 अक्टूबर (हि.स.)।

बिहार के सहरसा जिले में बिहार

विधानसभा चुनाव को लेकर एक निर्दलीय उम्मीदवार गुड्डी देवी द्वारा नाम वापस लेने के उपरांत जिले के चारों विधानसभा मे अब कुल 45 उम्मीदवार मैदान में शेष बचे हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि चारो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला स्कूल, जिला गर्ल्स स्कूल एवं रमेश झा महिला महाविद्यालय में डिस्पैच, रिसिप्ट, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र बनाये गए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियो से कहा कि सहरसा विधान सभा में निर्दलीय उम्मीदवार गुड्डी देवी के नामांकन वापसी के बाद कुल दस उम्मीदवार मैदान में शेष बचे है।

उन्होने बताया कि चारो विधान सभा मे कुल 53 उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें स्क्रूटिनी के दौरान सात उम्मीदवार के कागजात की कमी एवं विभिन्न कारणों से रद्द किया गया। वही एक उम्मीदवार के नाम वापसी के बाद कुल 45 उम्मीदवार मैदान मे शेष बचे हैं।

उन्होंने बताया कि 74 सोनबरसा सुरक्षित विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी से किरण देवी,जनता दल यूनाइटेड से रत्नेश सादा,इंडियन नेशनल कांग्रेस से सरिता देवी, जन सुराज पार्टी से सतेंद्र कुमार निर्दलीय प्रमोद सदा एवं निर्दलीय राजेश राम ने मैदान में शेष बचे हैं। वही 75 सहरसा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से आलोक रंजन, स्वाधीनता पार्टी से अमर शंकर,इंडियन इंक्लूसिव पार्टी से इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता,जनसुराज पार्टी से किशोर कुमार, राष्ट्रीय समाज पक्ष से बिट्टू कुमार, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से मोहम्मद अमीरुल हसन,देवचंद यादव निर्दलीय, मोहम्मद नजीर एवं रमेश शाह निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है।वही 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के युसूफ सलाउद्दीन,लोजपा रामविलास के संजय कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी से सुनीता देवी, जागरूक जनता पार्टी से पिंटू कुमार शर्मा, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से विभूति सिंह,जन सुराज पार्टी से सुरेंद्र कुमार यादव,निर्दलीय अवधेश कुमार, आनंद रंजन,डोमी शर्मा, पंकज कुमार, वरुण कुमार यादव एवं यापूरा वाइट, योगवीर राय, राजकुमार सादा एवं विकास राज अब मैदान में शेष बचे हैं।

77 महिषी विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड से गुंजेश्वर साह,राजद से गौतम कृष्णा, बहुजन समाज पार्टी से प्रियंका आनंद, आम आदमी पार्टी से विजय कुमार गुप्ता, जनशक्ति जनता दल से देवनारायण यादव, जन सुराज पार्टी से शमीम अख्तर एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अरविंद कुमार,तीरो शर्मा, महारुद्र झा, रंजीत सदा, राजा कुमार, राहुल पासवान, सुशील कुमार रजक एवं सूरज सम्राट उम्मीदवार मैदान में खड़े है।उक्त अवसर पर वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता निशांत,उप निर्वाचन पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह डीपीआरओ भी उपस्थित थे।ज्ञात हो कि जिले के चारो विधान सभा में 6 नवंबर को मतदान एवं मतगणना 14 नवंबर को संपन्न होगा।वही निष्पक्ष पारदर्शी एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।साथ ही जिले की सभी सीमा सहित कुल नौ जगह पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार