नारनौल में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ।


नारनाैल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। नारनौल में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस पर वीर शहीदों को याद किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने देश में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ डीएसपी भारत भूषण, डीएसपी सुरेश कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अमर जवान स्मारक पर पुष्पमालाएं और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस पूरे भारत में पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन है। हम देशसेवा में शहीद हुए सभी पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं। उनके बलिदान और सेवा को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने शहीद सूबे सिंह के पुत्र सतेंद्र को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा शहीद रघुनंदन की पत्नी कृष्णा देवी को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि यह दिवस 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के ‘हॉट स्प्रिंग्स’ में चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए 10 भारतीय पुलिसकर्मियों के शौर्य और बलिदान की याद में मनाया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला