Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने मंगलवार को मुख्यालय गुवाहाटी के मालीगांव स्थित रिज़र्व लाइन में भावपूर्ण एवं श्रद्धापूर्वक पुलिस स्मृति दिवस, 2025 मनाया। यह समारोह रेसुब और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के सदस्यों सहित बहादुर पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने और श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था, जिन्होंने नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।
वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल के कर्मी और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मुख्यालय तथा ग्रेटर गुवाहाटी क्षेत्र के कर्मचारियों ने औपचारिक पोशाकों में शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस स्मृति दिवस पर परेड सुबह 07:20 बजे प्रारंभ हुआ। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों का आगमन हुआ। पूसीरे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त परमशिव इस समारोह में उपस्थित थे। उन्हें जनरल सलूट किया गया। पीसीएससी/पूसीरे ने शहीदों के नाम पढ़े और उनके सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देने के लिए पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते समय बैंड द्वारा स्लो मार्च किया गया और परेड में शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
समारोह में लास्ट पोस्ट, शोक शस्त्र और रेलवे सुरक्षा बल का ध्वज फहराना भी शामिल था। शहीदों के सम्मान के प्रतीक स्वरूप ध्वज को आधा फहराया गया और मौन के पश्चात इसे ऊपर कर पूर्ण किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस स्मृति दिवस प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश भर में उन बहादुर पुलिस कर्मियों की याद और सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय