Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को गायक जुबीन गर्ग की मौत के बाद जारी विरोध प्रदर्शनों को लेकर तीखे बयान दिए।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर मैं आज इस्तीफा दे दूं, तो 50 प्रतिशत प्रदर्शन तुरंत रुक जाएंगे। और, अगर गौरव गोगोई को मुख्यमंत्री बना दिया जाए, तो बाकी 50 प्रतिशत भी खत्म हो जाएंगे।”
सरमा ने कहा कि मौजूदा आंदोलन न्याय के लिए नहीं बल्कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह आंदोलन जुबीन को न्याय दिलाने के लिए नहीं है।”
मुख्यमंत्री ने जुबीन के प्रशंसकों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि “जुबीन के असली फैन वे थे जो उनके जीवनकाल में उन्हें प्यार करते थे। अब एक नया समूह सामने आया है, जो पहले उनकी आलोचना करता था।” उन्होंने सच्चे प्रशंसकों से अपील की कि वे सही कारणों के लिए आगे आएं।
बाक्सा जिले में हुई हिंसक घटनाओं पर बोलते हुए सरमा ने कहा कि कई स्थानीय युवक डर के मारे घर छोड़कर भाग गए हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया, “उन्हें वापस आना चाहिए। अगर वे स्वेच्छा से पुलिस के सामने पेश होकर बयान देंगे, तो सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी।”
सरमा ने आरोप लगाया कि कुछ मीडिया संस्थानों ने बाक्सा की घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, जिससे अनावश्यक तनाव पैदा हुआ। उन्होंने कहा, “कुछ समाचार माध्यमों ने अतिशयोक्तिपूर्ण रिपोर्टें प्रकाशित कीं, जिससे जनता भड़क गई।”
पर्यावरण संबंधी अफवाहों पर सफाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “किसी पेड़ को नहीं काटा गया है। हर पेड़ जिंदा है। मैंने खुद जुबीन को आश्वासन दिया था कि पेड़ों को नुकसान नहीं होगा। जो रिपोर्टें चल रही हैं, वे पूरी तरह झूठी हैं।”
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जुबीन गर्ग के अधूरे कार्यों को राज्य सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा, “हर विधानसभा क्षेत्र में संगीत विद्यालय और कॉलेज स्थापित किए जाएंगे तथा जुबीन गर्ग की प्रतिमा लगाई जाएगी।”
न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा जताते हुए सरमा ने कहा, “भले ही सरकार से गलती हो जाए, लेकिन न्यायपालिका गलती नहीं करेगी। हाई कोर्ट ने पहले ही जांच अपने अधीन ले ली है और पुलिस रिपोर्ट जल्द ही अदालत में सौंपी जाएगी।”
उन्होंने बताया कि जुबीन गर्ग की मौत से संबंधित मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएगा। जनता से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखें और अफवाहों से दूर रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश