Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के दो भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए सात पेज का सुसाइड नोट लिख कर लापता हुए जिला पार्षद संजय जांगड़ा को पुलिस ने राजस्थान के खाटू श्याम से ढूंढ लिया है। झज्जर के मुंडाहेड़ा गांव में रहने वाले वार्ड-13 के जिला पार्षद संजय जांगड़ा रविवार दोपहर बाद अचानक लापता हो गए थे। लापता हुए पार्षद ने इन दोनों बड़े नेताओं पर अपने सात पेज के सुसाइड नोट में वार्ड का विकास न करवाने, ग्रांट बांटने में पक्षपात करने और हाजरी भरने के लिए कहने जैसे आरोप लगाए थे।
रविवार को लापता होने के बाद संजय का मोबाइल एक दुकान से बरामद हुआ था। संजय के बड़े भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। सुसाइड नोट में पार्षद संजय जांगड़ा ने लिखा है कि उसके वार्ड में जानबूझकर विकास कार्य नहीं कराए जाते। कहने पर परेशान किया जाता है। मैं जिनके साथ बैठता हूं, उससे भी आपत्ति है। इसकी सूचना भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता को देकर गलत बातें फैलाई जाती हैं। मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं, सबको मेरा अंतिम नमस्कार।
उधर, पार्षद द्वारा दो बड़े नेताओं पर आरोप लगाकर फरार होने पर दिनभर पार्टी के लोगों में खलबली मची रही। बाद में देर शाम पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह ने बयान जारी कर संजय के बरामद होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि डीसीपी (क्राइम) अमित दहिया के मार्गदर्शन में झज्जर सीआईए और साइबर सैल की टीम ने लापता हुए पार्षद को खाटू श्याम से सुरक्षित ढूंढ लिया है। सीआईए की चार टीमें पार्षद को ढूंढने में जुटी थी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले की पुलिस द्वारा गहन जांच की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज