मतदाता जागरूकता को लेकर हुई मेंहदी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में शामिल जीविका दीदी


भागलपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव को लेकर 158 - नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड के शाहजंगी में मंगलवार को नई उड़ान जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसमें करीब 35 जीविका दीदियों ने हिस्सा लेकर हाथों में मेहंदी लगाई। इसके माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। भागलपुर में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर जीविका दीदियों द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलायी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर