Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत
जिला पुलिस लाइन में मंगलवार काे पुलिस शहीदी स्मृति दिवस एवं पुलिस झंडा दिवस श्रद्धा और सम्मान
के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त ममता सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक
(एडीजीपी) ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर
करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी.,
नरेंद्र कादयान, कुशल पाल सिंह, भारती डबास सहित वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारी और बड़ी
संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम
की शुरुआत शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। इसके पश्चात अधिकारियों ने
एक-दूसरे की वर्दी पर पुलिस झंडा लगाकर पुलिस झंडा दिवस मनाया। दो मिनट का मौन रखकर
शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस अवसर
पर पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने कहा कि देश की रक्षा में बलिदान देने वाले पुलिसकर्मी
हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमें संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में कर्तव्यपालन
से पीछे नहीं हटेंगे, चाहे इसके लिए प्राणों की आहुति ही क्यों न देनी पड़े। उन्होंने
बताया कि यह दिवस 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में चीनी सेना
से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए 10 पुलिसकर्मियों की स्मृति में मनाया जाता है। यह पूरे
पुलिस बल के साहस, समर्पण और बलिदान का प्रतीक है।
सहायक
पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजीत सिंह ने बताया कि सोनीपत जिले के 14 वीर पुलिसकर्मियों
ने कर्तव्यपालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। इनमें सिपाही नारायण सिंह, अशोक कुमार,
रणबीर, सुभाष, शेर सिंह, यूजीसी रामलखन, रणधीर सिंह, एएसआई प्रदीप कुमार, एचसी यशपाल,
सिपाही रविन्द्र, एसपीओ कप्तान, सिपाही संदीप कुमार, मुख्य सिपाही राज सिंह और ताराचंद
शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना