मछली पकड़ने गये व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत
मछली पकड़ने गये व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत


कामरूप (असम), 21 अक्टूबर (हि.स.)। असम के कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत छयगांव के गणकपारा में मंगलवार की सुबह मछली पकड़ने गये एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान 2 नंबर गणकपारा निवासी बिपुल दैमारी के रूप में की गयी है।

पुलिस की ओर से बताया गया कि बिपुल दैमारी अपने घर के पास पानी से भरे एक गहरे गड्ढे में मछली पकड़ने उतरा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पानी में उतर कर बिपुल की तलाश शुरू की। काफी देर तक तलाशी अभियान चलाते हुए बिपुल को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची छयगांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय