Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज बाक्सा जिले के लक्ष्मीपुर ‘ए’ ब्लॉक का दौरा किया और यहां स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया। उन्होंने विशेष रूप से यह आश्वासन दिया कि मशहूर कलाकार जुबीन गर्ग की मौत के मामले में न्याय को राज्य सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अक्टूबर को आरोपितों को बाक्सा जिला कारागार ले जाते समय उत्पन्न कानून-व्यवस्था की स्थिति में पुलिस की फायरिंग में घायल दीपक मेधी और विद्युत कलिता के परिवारों से मिलकर प्रत्येक को दो-दो लाख रुपये का चेक इलाज के लिए प्रदान किया। उन्होंने आवश्यक होने पर और मदद का भरोसा भी दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीपुर ‘ए’ ब्लॉक स्थित हरी मंदिर और शिव मंदिर का दौरा कर पूजा-अर्चना की और दोनों धार्मिक स्थलों के विकास के लिए प्रत्येक को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने गांववासियों से संवाद करते हुए राज्य की शांति और विकास में सहयोग करने की अपील की।
मुख्यमंत्री के साथ इस मौके पर जनस्वास्थ्य एवं तकनीकी विभाग के मंत्री जयंत मल्लबरुवा, विधायक फणीधर तालुकदार और जिला आयुक्त समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश