Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फारबिसगंज/अररिया, 21 अक्टूबर (हि.स.)।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले कामगारों का बड़ी संख्या में अपने गाँव वापस आना शुरू हो गया है। ऐसे में, ज़िला स्वास्थ्य विभाग ने इन कामगारों से वेक्टर जनित रोगों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।
ज़िला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बाहर से आने वाले सभी कामगारों से बुखार की हालत में तुरंत डेंगू की जाँच कराने की अपील की है।
गुजरात, महाराष्ट्र से लौट रहे लोगों में अधिक जोखिम
डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में इन दिनों डेंगू का प्रकोप है। ऐसी स्थिति में, बाहर से आने वाले कामगारों में डेंगू संक्रमण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि समय पर जाँच और इलाज से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।
अस्पतालों में जाँच और इलाज की मुकम्मल व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए ज़िले में पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि किसी भी स्थिति में मरीजों को असुविधा न हो:
जाँच की उपलब्धता: ज़िले के सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू की जाँच के लिए किट उपलब्ध करा दी गई है।
समर्पित वार्ड: डेंगू से बचाव और इलाज के लिए सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड का भी निर्माण किया गया है।
प्लेटलेट्स की व्यवस्था: डेंगू पीड़ित गंभीर मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। ऐसे मरीजों को मुफ्त एम्बुलेंस से पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजकर प्लेटलेट्स चढ़ाया जाएगा।
इसके अलावा, जाँच में किसी व्यक्ति में डेंगू की शिनाख्त होने पर, स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित के गाँव और मुहल्ले में तत्काल फॉगिंग (Fogging) और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करेगी, ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
ज़िला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने सभी कामगारों से अपील की है कि वे ज़रा भी लक्षण दिखने पर अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निःशुल्क जाँच ज़रूर कराएँ
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar