डीजीपी ने पुलिस के अमर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह पुलिस जवानाें काे श्रद्धांजलि भेंट करते हुए


पंचकूला पुलिस लाइन में आयोजित किया गया कार्यक्रम

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने आज पंचकूला की पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर ‘पुलिस शहीद स्मारक‘ पर पुष्प चक्र अर्पित कर भारतीय पुलिस बल के देशभर के 191 अमर बलिदानों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओ.पी.सिंह ने शहीदों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु होती है, तो उसके परिवार पर मानो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है। ऐसे कठिन समय में हमारा पहला दायित्व होता है कि वह उस परिवार के साथ मजबूती से खड़ी रहे। इसी भावना के तहत हरियाणा पुलिस द्वारा शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने और एक करोड़ रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है, ताकि परिवार की आजीविका सम्मानपूर्वक चलती रहे और कोई बच्चा शिक्षा या अच्छे भविष्य से वंचित न हो।

डीजीपी सिंह ने कहा कि जो लोग हिंसा को तरक्की का जरिया मानते हैं, वे सभ्यता के शत्रु हैं। उनसे हमारी लड़ाई विचारों की नहीं, बल्कि कानून की है। हम कानून के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं और हमारी नीति बिल्कुल साफ है जैसे को तैसा। यदि अपराधी गोली चलाएगा तो पुलिस पीछे नहीं हटेगी; न्याय और सुरक्षा के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रम में डी.जी.पी.मोड्रेनिजेशन एंड लिटिगेशन अजय सिंघल, एडीजीपी सौरभ सिंह, पूर्व डी.जी.पी.बी एस संधू सहित कई अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा