सार्वजनिक तालाब में विष डाले जाने से मछलियों की मौत
सार्वजनिक तालाब में विष डाले जाने से मछलियों की मौत


होजाई (असम), 21 अक्टूबर (हि.स.)। असम के होजाई जिलांतर्गत लंका के काकी इलाके में एक सार्वजनिक तालाब में विष डालकर मछलियों को मारने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, लंका के काकी बनगांव स्थित रानीपुखरी में किसी अपराधी तत्व द्वारा बीती रात विष डाला गया, जिसके चलते लगभग 30 से 40 क्वींटल मछलियों की मौत हुई है। आज सुबह तालाब के पानी में मरी हुई मछलियों के तैरते देखे जाने के बाद यह अनुमान लगाया गया कि तालाब में किसी अपराधी तत्व ने विष डाल दिया है।

उल्लेखनीय है कि वन सुरक्षा समिति के अधीन इलाके के 15 सदस्यीय गठित एक समिति ने उक्त तालाब में मत्य पालन किया था। इस घटना को लेकर इलाके में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने रानीपुखरी में विष डालने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही समिति ने इस संबंध में स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय