नगरी पुलिया पर आग का गोला बनी कार, गुजरात का परिवार मंदिर दर्शन करने जा रहा था, पुनः लौटा
चित्तौड़गढ़ जिले में नगरी पुलिया पर कार में आग।


चित्तौड़गढ़, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में कोटा-उदयपुर हाईवे स्थित नगरी पुलिया पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एक वेन्यू कार में आग लग गई गनीमत रही कि समय रहते आग लगने का पता चल गया। कार से चालक सहित एक ही परिवार के कुल छह सदस्य नीचे उतर गए। आग से कार पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। यह परिवार मध्यप्रदेश स्थित एक मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था लेकिन अब यह पुनः गुजरात लौट गया।

बस्सी थाने के एएसआई हंसराज ने बताया कि नगरी पुलिया के ऊपर ही मंगलवार दोपहर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार परिवार गुजरात के अहमदाबाद से था। चित्तौड़गढ़ से कोटा हाइवे पर बस्सी की और जाने के दौरान नगरी पुलिया पहुंचते ही कार में अचानक आग लग गई। इस पर चालक अहमदाबाद निवासी सागर पुत्र गोविंद भाई ने कार को किनारे पर रोक दिया। कार में सागर भाई के माता-पिता, पत्नी व दो बच्चे सवार थे। सभी सुरक्षित कार से उतर गए। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। मामले की जानकारी मिली तो राहगीरों के अलावा मौके पर नगरी, आछोड़ा के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बस्सी थाने के एएसआई ने बताया कि इस संबंध में बस्सी टोल नाके पर सूचना की जिस पर नेशनल हाईवे की टीम मौके पर पहुंची। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से भी दमकल बुलवाई लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल गई। यह परिवार मध्यप्रदेश के पन्ना स्थित एक मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था। परिवार के सदस्य परसों अहमदाबाद से रवाना हुवे और उदयपुर रुके हुवे थे। वहीं मंगलवार को कोटा की ओर जाते समय यह हादसा हो गया। इसके बाद परिवार ने दूसरी कार मंगवा कर पुनः अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। हादसे को लेकर बस्सी सीआई चंपालाल सहित उच्च अधिकारियों को सूचना दी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। आग के बाद कुछ देर के लिए आवागमन जरूर बाधित रहा लेकिन बाद में कार को हटा कर मार्ग यातायात दुरुस्त करवा लिया।

दो मिनट में ही फैल गई आग

मौके पर पहुंचे नगरी के पूर्व उप सरपंच आनंद सिंह ने बताया कि हाईवे पर नगरी से निकलते समय ही कार में अचानक आग लगी तो चालक ने पुलिया पर ही इसे रोक दिया था। सूचना मिली तो हम भी तत्काल ही मौके पर आ गए। लेकिन परिवार समय रहते कार से नीचे उतर गया। दो मिनट में ही कार के अधिकांश हिस्से में आग फैल गई और किसी को आग बुझाने का समय ही नहीं मिल पाया। इसमें आशंका है कि कार में शॉर्ट सर्किट हुआ हो और उससे आग लगी हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल