दीपावली पर्व:शहर में दो दर्जन स्थानों पर लगी आग: रातभर सड़कों पर दौड़ती रही दमकलें
दीपावली पर्व:शहर में दो दर्जन स्थानों पर लगी आग: रातभर सड़कों पर दौड़ती रही दमकलें


जयपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। रोशनी का त्योहार दीपावली सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। जहां शाम बाद से ही जयपुर शहर दीयों की रोशनी से सज गए और वातावरण में पटाखों की आवाज सुनाई देने लगी। लोगों ने पूरे उत्साह के साथ दिवाली पर पूजा के साथ जमकर आतिशबाजी का भी भरपूर आनंद लिया।

इसके चलते राजधानी जयपुर में पटाखों से आग लगने की लगभग दो दर्जन से ज्यादा घटनाएं हुईं। आग बुझाने के लिए देर शाम से लेकर रात भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रही । वहीं दीपावली के त्योहार को ध्यान रखते हुए फायर ब्रिगेड की ओर से पूरे इंतजाम किए थे। लेकिन कुछ स्थानों पर फायर ब्रिगेड को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में सबसे ज्यादा आग लगने की घटनाएं खाली प्लाट व कचरे में लगने की सामने आई है। अधिकांश जगह आग लगने की वजह पटाखा सामने आया है।

सीएफओ गौतम लाल ने बताया कि दीपावली की देर रात तक आग लगने की कम-से-कम दो दर्जन घटनाएं होने की सूचना मिली। जिसके चलते जयपुर शहर में दमकल की पूरी टीम अलर्ट रही और तमाम फायर ऑफिसर और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भी मुआयना करते रहे। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल टीमें क्विक रिस्पॉन्स करते हुए मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू किया। अग्निशमन कर्मचारियों की मुस्तैदी की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ।

जयपुर के कई और हिस्सों में लगी आग

सीएफओ गौतम लाल के अनुसार जयपुर के वैशाली, गांधी पथ, कांवटिया सर्किल , बगरू वाले रास्ता, बालाजी टावर, प्रताप नगर, विवेक विहार, जय सिंह पुरा खोर, त्रिवेणी नगर, विद्याधर नगर, कालवाड़, धर्म कांटा , कालवाड, मोरिंजा , वीकेआई और झोटवाड़ा इलाके में आग लगी थी। जहां सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश