Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। सेक्टर-22 में सडक़ पार करते समय एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान रमेश के रुप में हुई है, जो हादसे वाली जगह से कुछ ही दूरी पर मिनी स्वीट्स पर काम करता था। सोमवार देर रात वह दुकान से टॉयलेट करने के लिए निकला था। जब वह सेक्टर-22 में दुकान से कुछ ही दूरी पर सडक़ को पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह दूर जाकर गिरा। स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से उसका सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के साथ काम करने वाले राकेश ने बताया कि हादसे से पहले वह रमेश को ये बोलकर निकल रहा था कि वह घर जा रहा है। मृतक रमेश ने उसको घर जाने के लिए बोल दिया । लेकिन उसी दौरान स्कॉर्पियो ने सडक़ पार करते रमेश को कुचल दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है। लोगों का कहना है कि उन्होंने स्कॉर्पियो ड्राइवर को पकड़ लिया था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर