Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपालगंज, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत जिले में नाम वापसी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से तीन क्षेत्रों से कुल 6 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए, जबकि तीन विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी उम्मीदवार द्वारा नाम वापसी का आवेदन नहीं दिया गया।
99-बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र, 102-कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र और 104-हथुआ विधानसभा क्षेत्र से किसी उम्मीदवार ने नाम वापसी नहीं की। वहीं 100-बरौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकट कटने के बाद बागी हुए रामप्रवेश राय ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किए थे, ने अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने भाजपा पार्टी में निष्ठा जताते हुए जदयू उम्मीदवार के पक्ष में अपना नाम वापस लेने की घोषणा किया। 101-गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से कुल चार अभ्यर्थियों ने नाम वापसी की सूचना दी। इनमें अनुप कुमार सिंह (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी), डॉ शशि शेखर सिन्हा (जन सुराज पार्टी) जिन्होंने अपने स्वस्थ्य का हवाला देते हुए नाम वापस लिया।
नाम वापसी के बाद उन्होंने जनसुराज से नाता तोड़ते हुए भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की बात कही। बलराम पांडेय (निर्दलीय) ने कांग्रेस उम्मीदवार ओमप्रकाश गर्ग को नाम वापसी के बाद समर्थन देने की बात कही। सदर विधायक कुसुम देवी के भाजपा से टिकट कटने के बाद पार्टी के आला अधिकारियों पर भड़ास निकालने के बाद उनके पुत्र अनिकेत कुमार सिंह ने निर्दलीय प्रत्शायी के रूप में नामांकन किया था। लेकिन पार्टी के कहने पर उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया। और भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही। जबकि 103-भोरे विधानसभा क्षेत्र से बसमतिया देवी निर्दलीय ने अपना नाम वापस लिया।
निर्वाचन विभाग के अनुसार, नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकारियों ने बताया कि नाम वापसी की अवधि समाप्त होने के साथ ही अब निर्वाचन की तैयारियां अपने अगले चरण में प्रवेश कर चुकी हैं।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की स्थिति इस प्रकार रही
99-बैकुंठपुर—कुल--- 7
100-बरौली—कुल---- 9
-101-गोपालगंज- कुल 8
102-कुचायकोट-कुल- 7
-103-भोरे---- कुल- 5
104-हथुआ—कुल- 10
कुल प्रत्याशी चुनाव मैदान में—46
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra