विधानसभा चुनावी की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक, उम्मीदवार के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
बैठक


गोपालगंज, 21 अक्टूबर (हि.स.)।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन से जुड़ी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को 99 बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता रंजना भारती की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी दी गई और मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। बैठक में राजद प्रत्याशी प्रेम शंकर यादव के चुनाव अभिकर्ता पिंटू पांडेय विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया की बारीकियों पर निर्वाची पदाधिकारी और पर्यवेक्षक से गहन चर्चा की।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा ताकि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न हो सके। निर्वाची पदाधिकारी रंजना भारती ने उपस्थित प्रतिनिधियों और अभिकर्ताओं से कहा कि आचार संहिता का हर स्तर पर अनुपालन किया जाना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का उल्लंघन होने पर तत्क्षण कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची, ईवीएम, वीवीपैट की जांच, कर्मियों का प्रशिक्षण, मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

पर्यवेक्षक ने भी निर्देश दिया कि सभी राजनीतिक दल और अभिकर्ता सहयोगात्मक रवैया अपनाएं ताकि किसी भी तरह की शिकायत या विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता यह है कि मतदान प्रक्रिया सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। बैठक के अंत में निर्वाची पदाधिकारी ने सभी अभिकर्ताओं से अपील की कि वे मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित करें और किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलाने से परहेज करें।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra