Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 21 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी छठ महापर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सारण के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहुत की गई।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा एक-एक कर छठ महापर्व के बेहतर आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण फीडबैक एवं सुझाव दिया गया।
पर्व के पूर्व घाटों की साफ सफाई, ट्रैफिक प्रबंधन, घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था आदि को लेकर महत्वपूर्ण फीडबैक एवं सुझाव दिये गये।
शांति समिति की बैठक के उपरांत सभी पदाधिकारियों के साथ भी छठ महापर्व के आयोजन को लेकर बैठक की गई।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त को सभी घाटों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर साफ सफाई एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
घाटों पर बिजली के कनेक्शन की जाँच सुनिश्चित करने का निदेश विद्युत विभाग के अभियंता को दिया गया।
सभी महत्वपूर्ण घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने एवं सभी प्रतिनियुक्त गोताखोरों का मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने को कहा गया।
सिविल सर्जन को सभी अस्पतालों में एम्बुलेंस को तैयार अवस्था में रखने को कहा गया।
गहरे एवं खतरनाक घाटों पर इस आशय की सूचना का प्रदर्शन करने का निदेश सभी अंचलाधिकारी/कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ घाटों पर नहाय- खाय के अवसर पर काफी संख्या में छठ व्रती नहाने आती हैं। ऐसे सभी घाटों पर पहले ही साफ सफाई, पर्याप्त रोशनी एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त