धार्मिक पोस्ट जलाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का हंगामा
मौके पर मौजूद पुलिस


भागलपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार में एक धार्मिक पोस्टर जलाने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर डीएसपी टू राकेश कुमार, मधुसुदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हैं और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि बीते रात असामाजिक तत्वों ने धार्मिक पोस्टर को उखाड़ कर जला दिया था।

सुबह लोगों ने जब देखा तो बवाल करना शुरू कर दिया। सुद्दी मुखिया चौक पर करीब सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया।

मोहल्ले के रहने वाले इस्तीखार ने बताया कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाए।

उन्होंने बताया कि आई लव मोहम्मद के पोस्टर को उखाड़ कर लोगों ने जला दिया था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर