उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लोगों से की आत्मीय मुलाकात कर दी दीपावली की शुभकामनाएं
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लोगों से की आत्मीय मुलाकात कर दी दीपावली की शुभकामनाएं


उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लोगों से की आत्मीय मुलाकात कर दी दीपावली की शुभकामनाएं


जयपुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दीपावली के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर दीपावली की रामा श्यामा के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर उपमुख्यमंत्री से आत्मीय मुलाक़ात की।

इस विशेष अवसर पर दिया कुमारी ने सभी आगंतुकों का आत्मीय भाव से स्वागत किया और मिठाई खिलाकर दीपावली की बधाई दी। समारोह में दूर-दराज से आए नागरिकों की उपस्थिति उत्साहजनक रही।

दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “वह ईश्वर से प्रार्थना करती है कि दीपावली का यह पर्व सभी के जीवन में सौहार्द, आनंद और खुशियाँ लेकर आए।”

समारोह के दौरान उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को समर्थन देते हुए स्वदेशी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग की अपील की। उन्होंने कहा, “हमें अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए ताकि देश के विकास की नई राह खुले। खुशी की बात यह है कि आमजन में भी स्वदेशी को अपनाने का उत्साह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश