Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तिनसुकिया (असम), 21 अक्टूबर (हि.स.)। असम के तिनसुकिया जिलांतर्गत डिगबोई में मंगलवार की सुबह रहस्यमय परिस्थिति में एक शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव डिगोई में गोलाई की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे से बरामद किया गया। मृतक की पहचान एक नंबर गोलाई निवासी विजय माल्ला के रूप में की गयी है।
पुलिस के अनुसारए आज सुबह भ्रमण पर घर से निकले लोगों ने सड़क किनारे शव को देखा। इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अंतिम सूचना मिलने तक यह पता नहीं चल पाया कि विजय की मौत कोई हादसा है या फिर किसी ने उसकी हत्या की है।----------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय