Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। उद्योग नगरी बहादुरगढ़ और बदली औद्योगिक क्षेत्र से छठ पूजा के लिए बिहार जाने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। यहां काम करने वाले लोग और उनके परिजन बस, मेट्रो, रेलवे व दूसरे निजी वाहनों से पूर्वांचल स्थित अपने घरों को जा रहे हैं। यहां के टीकरी बार्डर, एमआइई, पुराना बस स्टैंड, देवीलाल पार्क, जाखौदा, रोहद आदि में स्थित टूर-ट्रैवलर कार्यालयों में पिछले दो-तीन दिन से पूर्वांचल वासियों की भीड़ जुट रही है। वे अपना सामान बैगों में पैक करके घर लौट रहे हैं। सभी लोग छठ पूजा के लिए घर जा रहे हैं। वह वहां पर अपने परिवार व सगे संबंधियों के साथ यह पर्व मनाएंगे।
हर रोज पांच से सात बस प्राइवेट तौर पर जा रही हैं। 1800 से दो हजार रुपये किराया लिया जा रहा है। छठ पूजा पर्व नजदीक आने से हर रोज टूर-ट्रैवलर वाले 200 से 500 रुपये किराया बढ़ा रहे हैं। बिहार जाने वाले लोगों को सुबह ही बुला लिया जाता है और फिर यहां पर पूरी बस की सीटिंग फुल होने के बाद ही रवाना किया जाता है। इससे पूर्वांचलवासी काफी परेशान हैं। पूर्वांचल निवासी प्रदीप कुमार, शांति देवी रामदीन ने मंगलवार को बताया कि वे सुबह से ही बस का इंतजार कर रहे हैं। सुबह 11 बजे का समय दिया था। दोपहर के एक बज गए लेकिन अब तक बस नहीं आई।
ऐसे में वे समय पर बस नहीं पहुंच पाएंगे। ट्रेवलिंग एजेंसी कर्मचारी ने बताया कि बस की सीटिंग फुल होने के बाद रवाना कर दिया जाएगा। दरअसल बहादुरगढ़ में 7000 से अधिक फैक्ट्रियां हैं। दिन में चार लाख से अधिक लोग काम करते हैं। अधिकतर कामगार पूर्वांचल के रहने वाले हैं। अपना मुख्य त्योहार है छठ पूजा मनाने के लिए हर बार की तरह इस बार भी वे घर लौट रहे हैं। गंतव्य तक पहुंचने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन के तमाम साधनों में बहुत भीड़ जुट रही है। साइबर कैफे के संचालक मनोज कुमार ने बताया कि सभी गाड़ियां फुल हैं। पूर्वांचल की ओर जाने वाली किसी भी गाड़ी में सीट उपलब्ध नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज