मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस स्मृति दिवस पर सभी शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस स्मृति दिवस पर सभी शहीद पुलिसकर्मियों को किया नमन


भाेपाल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। आज यानि मंगलवार काे पुलिस स्मृति दिवस है। हर साल शहीद पुलिस जवानों के बलिदान और योगदान को याद रखने के लिए 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने इस अवसर पर सभी शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया है।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा सेवा, समर्पण व सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक पुलिस स्मृति दिवस पर सभी शहीद पुलिसकर्मियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं। राष्ट्रसेवा के पथ पर जांबाज पुलिस कर्मियों का अद्वितीय साहस व अटूट निष्ठा, हमें कर्तव्य पथ पर पूर्ण मनोयोग एवं दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे