Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली पर्व के अवसर पर शहर में आम नागरिकों द्वारा राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में पटाखे चलाए जाने के कारण पटाखों से निकलने वाले हेजर्डस्ट कचरे को स्थल पर ही अलग कर विशेष वाहन से गार्बेज स्टेशनों में एकत्रित किया गया और गार्बेज स्टेशनों में पुनः पृथक्कीकृत कर पुट्ठा, गत्ता, पैकेट, कवर, पन्नी इत्यादि को अलग कर एम.आर.एफ में दिया गया जबकि धूल के साथ मिश्रित बारूद, अनार, चकरी इत्यादि के अपशिष्ट को पृथक एकत्रित किया गया और गार्बेज स्टेशनों में सुरक्षित किया गया।
गार्बेज स्टेशनों में लगभग 20 टन पटाखों का कचरा एकत्रित किया गया जिसमें 15 टन वेस्ट पटाखों के धूल इत्यादि को निगम की अनुबंधित फर्म के माध्यम से पीथमपुर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
निगम आयुक्त संस्कृति जैन द्वारा दीपोत्सव के तहत धनतेरस, छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली में बड़ी संख्या में पटाखे चलाए जाने के कारण पटाखों के कचरे को पृथक से एकत्रित करने के दिए गए निर्देशों के परिपालन में निगम ने मंगलवार को प्रातः से ही दीपावली पर्व पर बड़ी संख्या में चलाए गए पटाखों के अवशेषों को स्थल पर ही पृथक से बोरियों में पटाखों का कचरा, बारूद इत्यादि अलग किया गया और संग्रहित वाहनों से गार्बेज स्टेशनों में भेजा गया।
गार्बेज स्टेशनों में इसे पुनः पृथक्कीकृत किया गया और पुट्ठा, गत्ता, पैकेट, पन्नी को पूरी तरह अलग कर एम.आर.एफ में दिया गया। इसके साथ ही धूल के साथ मिश्रित बारूद, अनार, चकरी इत्यादि के अपशिष्ट को सभी गार्बेज स्टेशनों में अलग से रखा गया। गार्बेज स्टेशनों में अभी तक लगभग 20 टन कुल पटाखों का कचरा एकत्रित किया गया है जिसमें से लगभग 05 टन गत्ते, कागज, पैकेट, पन्नी इत्यादि को एकत्रित किया गया और 15 टन वेस्ट पटाखों के धूल का बारूद एकत्रित हुआ। गार्बेज स्टेशनों में एकत्रित हेजर्डस्ट वेस्ट को निगम की अनुबंधित फर्म द्वारा पीथमपुर भेजा जाएगा।
नगर निगम ने सुबह से ही स्मार्ट सिटी में इंटीगे्रटेड कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर से मानीटरिंग शुरू की गई और जिस जोन में वाहन के खराब होने की समस्या आई उन्हें तत्काल वैकल्पिक वाहन उपलब्ध कराए गए जिससे नियत समय पर पटाखों के कचरे को एकत्रित किया जा सका।
नगर निगम ने पटाखों के कचरे को पृथक से एकत्रित करने के लिए 35 वाहन सेवा में उपलब्ध कराए थे। नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा एकादषी में पुनः इसी तरह से पृथक कलेक्षन के बाद इस वेस्ट को नियमानुसार वैज्ञानिक रूप से निष्पादित किया जाएगा।
--------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा