बीकानेर की हवा में प्रदूषण का जहर बुरी तरह घुला : एयर क्वालिटी इंडेक्स 245 तक पहुंचा
बीकानेर की हवा में प्रदूषण का जहर बुरी तरह घुला : एयर क्वालिटी इंडेक्स 245 तक पहुंचा


बीकानेर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दीवाली की खुशी के बीच ही बीकानेरवासियों के लिए एक अलार्मिंग न्यूज भी आई है। शहर की हवा में प्रदूषण का जहर बुरी तरह घुल गया है। सोदमवार देर रात बीकानेर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 245 तक पहुंच गया। एक्यूआई लेवल 100 से अधिक होने पर हवा की गुणवत्ता खराब होने लगती है। शहर की जयनारायण व्यास कॉलोनी, खतुरिया कॉलोनी, अंबेडकर सर्किल के आसपास प्रदूषण सर्वाधिक नोट किया गया।

हवा में आई खराबी हालांकि अकेले दीवाली की रात या सिर्फ पटाखों के कारण ही नहीं आई है वरन पिछले कुछ दिनों से लगातार उड़ रहे धूल कणों की वजह से भी ऐसा हुआ है। इसके लिए काफी हद तक टूटी सड़कें और सड़कों के किनारे जमा धूल भी जिम्मेदार है। हालांकि हवा की गुणवत्ता दीपावली की रात में सर्वाधिक खराब रही लेकिन अब भी यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मंगलवार दोपहर 01 बजे भी एक्यूआई लेवल 166 तक रहा।

हवा में प्रदूषण का सर्वाधिक असर उन लोगों पर दिखा है जो श्वास की तकलीफ से जूझ रहे हैं। ऐसे हजारों लोग हांफने लगे हैं। इनमें से कइयों की हालत इतनी खराब हुई है की डॉक्टर को दिखने के बाद नेबुलाइज करना पड़ रहा है। कुछ को हॉस्पिटल में भर्ती भी किया गया है।

एसपी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और श्वसन रोग के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर गुंजन सोनी के अनुसार श्वसन रोगियों के लिए ये सर्वाधिक संवेदनशील समय है। अगर दवाई छोड़ दी है तो तुरंत इसे चालू करें। जहां तक संभव हो घर से बाहर प्रदूषण वाले इलाकों में ना जाएं। जाना भी पड़ें तो मास्क लगाकर रखे। घर में भी डस्टिंग खुद न करें। घर में सफाई के दौरान धूल उड़ाने की बजाय इसे गीले कपड़े से साफ करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव