बेतिया में प्रेक्षकों ने विभिन्न निर्वाचन कोषांगों का किया निरीक्षण
बेतिया में प्रेक्षकको ने विभिन्न निर्वाचन कोषांगों का किया निरीक्षण।


बेतिया, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के अवसर पर मंगलवार को सामान्य प्रेक्षक, चनपटिया विधान सभा क्षेत्र संजय कातकर, सामान्य प्रेक्षक, लौरिया विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, कैलाश वानखेड़े, सामान्य प्रेक्षक, नौतन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, भरणी कुमार ने मीडिया, एमसीएमसी तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग, एकल खिड़की कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषांगों में किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने सबसे पहले मीडिया, एमसीएमसी तथा सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग का जायजा लिया। उन्होंने इस कोषांग में संधारित संचिकाओं, रजिस्टरों और रिपोर्टों का अवलोकन किया और मॉनिटरिंग में तैनात कर्मियों से फीडबैक प्राप्त किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि पेड न्यूज, भ्रामक प्रचार और सोशल मीडिया के अनुचित प्रयोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए तकनीकी संसाधनों को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।

प्रेक्षकों ने निर्देश दिया कि कोषांग में टीवी सेटों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय चैनलों की रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सतत निगरानी अत्यंत आवश्यक है, जिससे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के किसी भी प्रयास पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

इसके पश्चात् प्रेक्षकों ने एकल खिड़की कोषांग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों को प्रचार-प्रसार संबंधी अनुमतियों के लिए की जा रही आवेदन प्रक्रिया की समीक्षा की। प्रेक्षकों ने सिंगल विंडो सिस्टम के कार्यों की पारदर्शिता, समयबद्धता एवं जनसुविधा के दृष्टिकोण से सराहना की।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखना सर्वोपरि है। एकल खिड़की प्रणाली इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सभी प्रकार की अनुमतियाँ एक ही स्थान पर त्वरित रूप से दी जा रही हैं।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, निदेशक, डीआरडीए अरुण प्रकाश, तथा नोडल पदाधिकारी (मीडिया, एमसीएमसी एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग) राकेश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक