Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में सिरदला प्रखंड क्षेत्र के परनाडाबर थाना अंतर्गत साढ़ गांव के गढ़पर मुहल्ले में मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे पटाखे की चिंगारी से एक गरीब परिवार का घर जलकर राख हो गया।
दीपावली के त्योहारी माहौल के बीच अचानक लगी आग से पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घर के मालिक कैलाश मिस्री ने बताया कि आग कैसे लगी, यह किसी को पता नहीं चल सका, लेकिन आसपास पटाखे फूट रहे थे। उस समय घर की महिलाएं खेत की ओर गई हुई थीं और घर में कोई मौजूद नहीं था। अचानक धुआं उठता देखकर पड़ोसियों ने शोर मचाया, तब जाकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की।
स्थानीय ग्रामीण कुमार राज ने बताया कि गढ़पर मुहल्ले तक अग्निशमन वाहन के पहुंचने का रास्ता नहीं है, जिससे समय पर दमकल विभाग को सूचना नहीं दी जा सकी। ग्रामीणों ने बाल्टी और मोटर पंप की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से घर में रखे कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, नगद राशि सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस हादसे के बाद कैलाश मिस्री और उनका परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और गांव तक अग्निशमन वाहन पहुंचने के लिए सड़क मार्ग दुरुस्त कराने की मांग की है। घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन से त्वरित सहायता की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन