बगहा से आप, बसपा सहित 8,रामनगर से 1 और वाल्मीकि नगर से जन सुराज के नारायण प्रसाद का नामांकन रद्द
Bagaha


पश्चिम चम्पारण(बगहा),21 अक्टूबर(हि.स.)। बगहा अनुमंडल के वाल्मीकिनगर, रामनगर और बगहा विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। नामांकन प्रक्रिया 20 अक्टूबर को पूरी होने के बाद 21 अक्टूबर मंगलवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) की गई। इस दौरान बगहा विधानसभा से 08 और रामनगर से 01 उम्मीदवार का नामांकन रद्द हुआ है।

रामनगर विधानसभा क्षेत्र संख्या-02 से भारतीय जनता पार्टी के नंदकिशोर राम, जन सुराज पार्टी के पप्पू कुमार, निर्दलीय संतोष राम, बहुजन समाज पार्टी के आदित्य कुमार, राकंपा के ललन पासवान, राजद के सुबोध पासवान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के वशिष्ठ पासवान, निर्दलीय अंगद कुमार और जन सुराज के पप्पू यादव के नामांकन स्वीकृत हुए हैं।बगहा विधानसभा क्षेत्र संख्या-04 से भाजपा के राम सिंह, कांग्रेस के जयेश मंगलम सिंह, आजाद समाज पार्टी के महफूज आलम, जन सुराज पार्टी के नंदेश पांडेय उर्फ चुन्नू पांडेय, राइट टू रिकॉल पार्टी के राहुल तिवारी, निर्दलीय दिनेश अग्रवाल और भारत जन जागरण दल के शैलेश कुमार चौधरी चुनावी मैदान में हैं तो वही भाजपा से इस्तीफा देकर बगहा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय मैदान में उतरे भूप नारायण यादव का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है।

वाल्मीकिनगर से जनसुराज के दृघ नारायण प्रसाद का नामांकन भी स्क्रूटनी में खारिज हो गया। वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र संख्या-01 से जनता दल यूनाइटेड के धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, कांग्रेस के सुरेंद्र प्रसाद, निर्दलीय अजहरुद्दीन अंसारी, सुरेंद्र राम, बहुजन समाज पार्टी के रामेश्वर यादव, निर्दलीय मोहम्मद जलील और लोक समाज पार्टी के राजेश शर्मा के नामांकन स्वीकार किए गए हैं।तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहा है।हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी