Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को कहा कि राज्य अपने औद्योगिक विकास में एक नया अध्याय लिख रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जहां एक ओर सेमीकंडक्टर परियोजना जल्द ही शुरू होने जा रही है, वहीं सरकार अब अगले चरण में अमोनिया-यूरिया कॉम्प्लेक्स के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
उन्होंने कहा कि 1,272 करोड़ रुपये के निवेश से यह परियोजना न केवल रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार आधारभूत ढांचा को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। अमोनिया-यूरिया कॉम्पलेक्स भी इसकी कड़ी का हिस्सा बताया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश