अरुणाचल के खोंसा बाजार में लगी आग, 20 से अधिक दुकानें राख
Arunachal- Over 20 shops gutted in fire at Khonsa


इटानगर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिलांतर्गत खोंसा बाजार में बीती मध्य रात्रि को अचानक लगी आग में 20 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गयीं। हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान जताया गया है।

माना जा रहा है कि दीवाली के उत्साह के बीच पटाखों से लगी आग भीड़-भाड़ वाले बाज़ार में तेज़ी से फैल गई। आग तड़के लगभग एक बजे के आसपास लगी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान बताया जा रहा है। आग की लपटों को आस-पास के रिहायशी इलाकों तक पहुंचने से रोकने के लिए दमकल की टीमें रात भर काम करती रहीं।

पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। दीवाली के उत्सव की रात लगी आग कई दुकानदारों के लिए तबाही में बदल गई, जिन्होंने अपनी आजीविका को राख होते देखा। अधिकारी वर्तमान में नुकसान की पूरी सीमा का आकलन कर रहे हैं और जल्द ही और जानकारी मिलने की उम्मीद है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय