Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 21 अक्टूबर(हि.स.)। जिले के विभिन्न मंदिरों और पूजा समिति की ओर से मां काली की पूजा बीती मध्य रात्रि की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां काली की आराधना और पूजा के लिए मंदिरों और समिति की ओर से स्थापित पंडालों में जमा हुए और पूजा पाठ में शिरकत किया।
मां काली की पूजा रात्रि बेला में की जाती है। वैदिक रीति रिवाजों के साथ हुए पूजा अर्चना फल फूल के साथ मां काली को खीर का महाभोग लगाया गया। विशेष आकर्षण का केंद्र मां खड़गेश्वरी काली मंदिर रही। जहां वर्षों से कैदियों के हाथों से बने फूल के माला से मां की पूजा की जाने की परम्परा का निर्वहन इस बार भी किया गया।
अररिया के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मां खड़गेश्वरी काली मंदिर में श्रद्धालु हजारों की संख्या में जमा हुए। जहां मां खड़ेश्वरी के साधक नानू दा की ओर से मां काली की विशेष पूजा अर्चना की गई और महाभोग के रूप में खीर का भोग लगाया गया। जिसे पूजा उपरांत श्रद्धालुओं को बीच वितरित किया गया।
मौके पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष के साथ बच्चे मौजूद रहे। मां काली पूजा को लेकर मां खड़ेश्वरी काली मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया था। कोलकाता से आए फूल से सजावट करने वाले कलाकारों ने मनमोहक ढंग से मंदिर और परिसर के साथ मुख्य द्वार तक सजावट की गई थी। वहीं कई किलोमीटर तक चकाचौंध आकर्षक रोशनी श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी रही। मां काली के साधक नानू दा से आशीर्वाद लेने की लोगों में होड लगी रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर