Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 21 अक्टूबर(हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 95 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। जिसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल सहित रजिस्ट्रीकृत दल और बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।
नामांकन 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक था। नामांकन के समाप्ति के उपरांत सबसे अधिक जिले में नरपतगंज विधानसभा से 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं सबसे कम सिकटी विधानसभा से दस उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा जमा किया है। जिले में नरपतगंज से 28, रानीगंज से 12, फारबिसगंज से 13, अररिया से 20, जोकीहाट से 12 तथा सिकटी विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन का पत्र दाखिल किया गया है।
आज मंगलवार को नामों की समीक्षा की जायेगी। जिसके उपरांत 23 अक्टूबर को चुनावी अखाड़े से बाहर निकलने वाले अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर