Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा
गुरुग्राम 21 अक्टूबर ( हि.स.)। एयर इंडिया फ्लाइट में सेफ्टी ऑडिटर की एक पीजी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार को हुई उनकी मौत के कारणों की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि प्राथमिक तौर पर हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से मुंबई के रहने वाले प्रफुल्ल साँवल गुरुग्राम में गौरव पीजी में अकेले रहते थे। पीजी में ही सोमवार को उनकी मौत हो गई। पीजी स्टाफ ने बताया कि उन्होंने सोमवार सुबह ब्रेकफास्ट किया था। पीजी के केयर टेकर को उन्होंने लन्च के लिए पेमेंट भी की थी। जब पीजी स्टाफ ने उन्हें लंच के बारे में कॉल की तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। केयर टेकर ने उनके दरवाजे के पास जाकर देखा तो अन्दर से दरवाजा बंद था।
अनहोनी की आशंका से केयर टेकर ने पुलिस को सूचना दी। सेक्टर 40 थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा खोलकर देखा तो प्रफुल्ल बिस्तर पर मृत अवस्था में थे। इस घटना को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पीजी व आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
इस मामले में जांच अधिकारी विनीत चौधरी ने बताया कि प्राथमिक जांच और पोस्टमार्टम से मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एयर इंडिया की ओर से प्रफुल्ल के शव को मुंबई ले जाने की व्यवस्था की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर