संविक्षा के दौरान फारबिसगंज के सभी 13 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र पाए गए सही
अररिया फोटो:फारबिसगंज निर्वाची पदाधिकारी उम्मीदवारों के साथ संविक्ष करते


अररिया 21 अक्टूबर(हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मंगलवार को संविक्षा के दौरान फारबिसगंज विधानसभा से नामांकन लिए सभी तेरह अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र सही पाया गया। जबकि नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र सम्मिलित करने वाले 28 अभ्यर्थियों में से 12 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र को रद्द किया गया।

इन अभ्यर्थियों का नामांकन समय पर शपथ पत्र नहीं देने, नामांकन प्रपत्र में कॉलम को खाली रखने और हस्ताक्षर न किए जाने को लेकर नरपतगंज के निर्वाची पदाधिकारी सह फारबिसगंज के भूमि सुधार उप समाहर्ता अमित कुमार ने प्रेक्षक नेहा मारवा सिंह की मौजूदगी में प्रपत्रों के परीक्षण के उपरांत रद्द की।

नरपतगंज से जिन अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद्द किया गया, उसमें मो.शाहजहां शाद, अजय कुमार झा, विनोद पासवान, शंकर भूषण यादव, शंभू शर्मा, मो.मुख्तार आलम, सेवी बहरदार, मो.अकबर, हारुण, राजानंद ऋषिदेव, अशोक राम, मो.मजीद आदि शामिल हैं। अब नरपतगण विधानसभा में 16 प्रत्याशी संवीक्षा उपरांत चुनावी मैदान में हैं। जिसमें जितेंद्र यादव, अनंत कुमार राय, भाजपा के देवयंती यादव, अखिलेश कुमार, जन सुराज के जनार्दन यादव, बेचन राय, श्रवण कुमार दास, अनिल कुमार यादव, चंद्रेश कुमार, आलोक कुमार, असलम बैग, राजद के मनीष यादव, जोएब यादव, असलम बेग, पप्पू कुमार साह और ललित कुमार साह शामिल है।

वहीं फारबिसगंज विधानसभा में संवीक्षा के बाद कुल 13 उम्मीदवार शेष बचे हैं। स्क्रुटनी में आज अभी अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र जांच में सही पाया गया।फारबिसगंज में कुल 13 अभ्यर्थियों में भाजपा के विद्यासागर केशरी, राजद के मनोज विश्वास, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से फातमा खातून, जन सुराज से मो.इकरामुल हक के अलावा राजेश कुमार गुप्ता, गिरानंद कुमार, सुभाषचंद्र अग्रवाल, सुभान अंसारी, प्रदीप प्रिय मेहता, आभा रानी, राजा रमण भास्कर, नाजिया इकबाल, मनोज सदा आदि हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर