Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 21 अक्टूबर (हि.स.)। दीवाली के आनंद एवं उत्साह के बीच बीती रात राज्य के अलग-अलग छह जगह आग लगने से काफ़ी नुकसान हो गया है। यह घटनाएं राज्य में धुबड़ी शहर, मंगलदोई, धुबड़ी के बिलासीपारा, कार्बी आंगलोंग जिला शहर डिफू, गोलाघाट जिला के रंगाजान बाजार और धुबड़ी जिला के रानीगंज में हुई हैंl इन हादसों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
जानकारी के अनुसार बीती रात धुबड़ी जिला शहर के बकार मार्केट में लगी आग में 14 दुकानें जलकर राख हो गयीं। हादसे में 50 से 70 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान दो बिल्डिंगों में भी आग से नुकसान की सूचना मिली है।
वहीं दूसरी ओर दरंग जिलांतर्गत मंगलदोई में बीती रात लगी आग में दो मकान जलकर राख हो गये। हादसा मंगलदोई के प्रफुल्ल नगर निवासी सत्यवती कलिता और पुष्ट मंगल के घर आग लगी थी। यह हादसा सत्यवती के घर में गैस के सिलिंडर में विस्फोट के चलते हुआ था और आग तेजी से फैल गयीl
इसके अलावा धुबड़ी जिला के बिलासीपारा शहर में दो स्थानों पर आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी। बिलासीपारा शहर के पांच नंबर वार्ड में सुभाषपल्ली और रानीगंज में आग की घटनाएं घटीं। रानीगंज में कालीपूजा मंडप से सटे बिश्वनाथ चौहान और जीतेन चौहान का घर आग में जलकर राख हो गया। हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। जबकि, सुभाषपल्ली निवासी नेपाल मंडल के घर में लगी आग के चलते रसोई गैस के सिलिंडर में विस्फोट हो गया, जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। हादसे में 10 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है।
इसी कड़ी में कार्बी आंगलोंग जिला शहर डिफू बाजार में अचानक आग लग गयी। हादसे में तीन दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गयी। आग आज सुबह तड़के लगी। हादसे में लाखों रुपये की पत्ति का नुकसान हुआ है।
दूसरी ओर गोलाघाट जिला के रंगाजान बाजार में बीती रात लगी आग में 8 से 10 दुकानें जलकर राख हो गयीं। जिसके चलते लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ हैl हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय अग्निशमन विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय